Share this
मंदसौर में एक प्लंबर ने एक व्यक्ति के घर में से लाखों का गहना चुरा लिया. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने पहले पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में उसकी चोरी पकड़ी गई
मध्य प्रदेश । के मंदसौर जिले से लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. यहां एक प्लंबर ने घर से लाखों के गहने बड़ी सफाई से चोरी कर लिए. पुलिस पूछताछ में उसने गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन, बाद में उसकी चोरी पकड़ी ही गई. पुलिस ने चोरी किए गहने (Jewellery Theift) बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने इस घटना को मौके का फायदा उठाकर अंजाम दिया. पीड़ितों ने चोरी हुए गहने की कीमत 8 लाख रुपये बताए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी का हुआ खुलासा
शादी की हो रही थी घर में तैयारी
नई आबादी थाना क्षेत्र के चंदर पूरा निवासी शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि घर में शादी के लिए खरीददारी कर गहने रखे हुए थे. घर में शादी की तैयारियों के चलते दूसरी मंजिल पर नल का काम करवाने के लिए कुछ समय से पड़ोस में रहने वाले किरायेदार प्लंबर को बुलाया और उसके भरोसे घर छोड़कर परिजन खरीददारी के लिए चले गए. दूसरे दिन, जब परिजनों ने कुछ सामान बदलवाने के लिए अलमारी में रखे गहने खोजे, तो गहने गायब मिले. गहनों की कीमत लगभग आठ लाख बताई गई.