CRIME: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, इस छोटी सी बात से शुरू हुआ था विवाद

पत्थलगांव 06 जुलाई 2024: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में आए दिन कई बड़े अपराधों की ख़बरें सामने आते रहती है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हत्या, लूट, चाकूबाजी, चोरी जैसे कई जघन्य अपराधों को बदमाश बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। इन अपराधों के बीच पति-पत्नी के विवाद और हत्या की ख़बरें लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर एक खबर आई है कि, पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है।
इस वजह से दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की। इस पिटाई में महिला गंभीर रूप से घायल हुई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा विवाद खाना नहीं बनाने को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन देखते ही देखते ही विवाद इतना बढ़ गया कि, पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही बागबहार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।