नक्सलियों की कायराना हरकत — IED विस्फोट में मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल

बीजापुर | बीजापुर जिले के गंगालूर थाना अंतर्गत ग्राम पीड़िया में गुरुवार दोपहर नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आने से एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना उस समय हुई जब बालक गांव के पास खेल रहा था और अनजाने में नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक के संपर्क में आ गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
यह घटना नक्सल हिंसा की अमानवीयता और निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाने की प्रवृत्ति को उजागर करती है। पिछले कुछ महीनों से बीजापुर जिले के अंदरूनी इलाकों में माओवादियों द्वारा लगाए गए IED की घटनाओं में कई निर्दोष लोग घायल या मृत हो चुके हैं।
घटना के बाद स्थानीय आदिवासी समुदाय में माओवादियों के खिलाफ गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।
सूचना मिलते ही केरिपु 199 एवं 85 वाहिनी के जवान मौके पर पहुंचे और घायल बालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके और नक्सलियों की हरकतों पर लगाम लगाई जा सके।