छत्तीसगढ़ विधानसभा में होली की धूम: विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री व विधायकों ने खेली रंगों की होली2 days ago
Share thisFacebookXEmailLinkedInWhatsApp रायपुर :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार कल प्रदेश में 5296 लोगो की कोरोना जांच हुई जिसमें 397 कोरोना संक्रामित पाए गए।जिसके बाद प्रदेश की औसत पॉजिटिव दर 7.50 प्रतिशत राही तथा सक्रिय मामलो की संख्या 2667 है।