भारत में अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 72 केस, एक्टिव केस भी 300 के पार

Share this

COVID 19 , corona virus, India , corona infections भारत में कोरोना खत्म नहीं हुआ है. एक बार फिर देश में कोरोना वायरस के केस मिलने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मरीज मिले हैं. इतना ही नहीं एक्टिव केस भी बढ़कर 300 के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ये आंकड़े जारी किए.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 4.49 करोड़ केस मिल चुके हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या भी 5.32 लाख तक पहुंच गई है. कोरोना से 4.44 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 98.81% है.

वहीं, मृत्यु दर 1.18% है. अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 220.67 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.चीन के वुहान शहर से निकले नए कोरोना वायरस SARS-CoV-2 से होने वाली बीमारी का आधिकारिक नाम कोविड-19 रखा गया है. इस नए कोरोना वायरस से सांस संबंधी संक्रमण होता है जिससे सामान्य जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं. कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण हैं- बुखार, सूखी खांसी, थकान और सांस लेने में तकलीफ. कुछ मरीजों में नाक बहना, गले में खराश, नाक बंद होना.