,

सत्ता जाने से कांग्रेस में बौखलाहट, बलौदाबाजार की घटना पर कर रही राजनीति-डिप्टी सीएम साव

Share this

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा घटना को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. सरकार और विपक्ष में बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बलौदाबाजार में कांग्रेस की जांच टीम के जाने को लेकर कड़ी प्रतीक्रिया दी है. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस बलौदाबाजार जैसी घटना पर भी राजनीति कर रही है. यह बेहद शर्मनाक है. जबकि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले कलेक्टर-एसपी को हटाया गया, फिर दोनों को सस्पेंड किया गया. मामले में कई एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है.

Related Posts