, ,

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का CG दौरा, महासमुंद और जगदलपुर में कर सकते हैं सभा को संबोधित

Share this

रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. 1 नवंबर, बुधवार को वे छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे महासमुंद और जगदलपुर जाएंगे. जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. हालांकि अभी उनका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ सकता है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही दिन बच गए हैं. वहीं पहले चरण के चुनाव के लिए गिनती के दिन ही शेष रह गए हैं.ऐसे में पार्टियां प्रचार-प्रसार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं. लगातार भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का दौरा प्रदेश में हो रहा है. बीते शनिवार को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर थे.

इसके बाद सोमवार को भाजपा के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी छत्तीसगढ़ आए थे. इसके अलावा कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खैरागढ़ और बिलासपुर में सभा को संबोधित किया था. साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी की.अब इसके बाद दो नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. दो तारीख के बाद वे और दो बार प्रदेश आएंगे. इस दौरान वे भाजपा का घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं. साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद 14 नवंबर को वे संभवत: रायपुर प्रवास के दौरान रोड शो कर सकते हैं.

Related Posts