सीएम भूपेश बघेल से लखनऊ एयरपोर्ट में कांग्रेस नेताओं ने की मुलाकात

Share this

रायपुर/यूपी। सीएम भूपेश बघेल से लखनऊ एयरपोर्ट में कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की. इसकी जानकारी वहां के स्थानीय नेता शाहनवाज आलम ने दी और बताया कि मौसम खराब होने के कारण कल देर रात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के विमान की आकस्मिक लैंडिंग लखनऊ में हुई। कांग्रेस जनों के साथ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। बता दें कि 16 अक्टूबर को ​राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लेकिन सीएम भूपेश बघेल का चार्टर्ड प्लेन लखनऊ में लैंड हुआ। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण रूट डायवर्ट किया गया। जिसके बाद सीएम बघेल आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली रवाना हुए। प्लेन में सीएम भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे।

Related Posts