कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी और सन्तराम नेताम ने किया मतदान

Share this

कांकेर/भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आज 20 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में जिन सीटों पर वोट होना है, उनमें बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें शामिल हैं। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों में लाइन लगी है। भानुप्रतापपुर के ग्राम तेलगरा, केवटी, दमकसा सही कई मतदान केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगी है। भानुप्रतापपुर सीट से विधायक व प्रत्यशी सावित्री मंडावी ने मतदान किया। प्रत्यशी सावित्री मंडावी का कहना है कि पिछली जीत का रिकार्ड तोड़ेंगे और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। वही केशकाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सन्तराम नेताम ने अपने गृहग्राम पलना में सबसे पहले मतदान किया। अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे। वैसे यहां 10 मिनट लेट से मतदान शुरू हुआ। विधानसभा चुनाव को लेकर नव मतदाताओ में उत्साह दिखा।

Related Posts