बड़ी खबर

Election Results 2024 : महासमुंद लोकसभा सीट पर थमी कांग्रेस, भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जबरदस्त बढ़त

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों में भाजपा जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. बीजेपी को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है. महासमुंद लोकसभा सीट में भाजपा लीड कर रही है. भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी 31087 वोटों से आगे चल रहीं हैं. इस सीट में भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रधवज साहू से है.

महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को 2,67,786 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 2,36,699 वोट मिले हैं. रूपकुमारी चौधरी 31087 मतों से आगे चल रहीं हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में 11 लोकसभा सीटों में मतदान हुआ. पहले चरण में 19 अप्रैल बस्तर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर, तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांचगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर लोकसभा सीट में मतदान हुआ. महासमुंद लोकसभा में इस बार के चुनाव में 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. जिसमें राष्ट्रीय राजनीतिक दलों, क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 17 लाख से अधिक मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में महासमुंद में हुए मतदान में 75.02 % मतदान हुआ. पिछली बार मतदान प्रतिशत 75% था.

महासमुंद लोकसभा में मतदाताओं की संख्या

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 17 लाख 62 हजार 477 हैं. जिसमें महिला 8 लाख 95 हजार 773 और पुरूष 8 लाख 66 हजार 670 मतदाता हैं जबकि अन्य मतदाता 34 हैं.

महासमुंद लोकसभा चुनाव 2024 में 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बाजी मारी थी. 2019 में भाजपा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू का मुकाबला कांग्रेस के धनेंद्र साहू से था. चुन्नीलाल साहू ने धनेंद्र साहू को 90511 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी.

इस बार के चुनाव में मुख्य पार्टी से प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है.

ताम्रधवज साहू (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
रूप कुमारी चौधरी (बीजेपी)

महासमुंद लोकसभा में विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत

बसना – 74.83%
बिन्द्रानवागढ़ – 81.19%
धमतरी – 75.70
खल्लारी – 70.43%
कुरुद – 77.67%
महासमुंद – 69.12%
राजिम – 75.59%
सराईपाली – 75.22%

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button