T20 वर्ल्ड कप मेजबानी पर टकराव, ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट को दी आखिरी चेतावनी

नई दिल्ली | अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ष 2026 में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को सख्त संदेश दिया है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश को 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करना होगा कि वह अपने निर्धारित ग्रुप स्टेज मुकाबले भारत में खेलने के लिए तैयार है या नहीं। समय सीमा तक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला हाल ही में ढाका में आईसीसी और बीसीबी के बीच हुई अहम बैठक के बाद सामने आया है। बैठक में भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बांग्लादेश की आशंकाओं पर लंबी चर्चा हुई। बीसीबी ने तर्क दिया कि स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की एडवाइजरी में भारत को “मीडियम से हाई रिस्क जोन” बताया गया है, इसी आधार पर उसने अपने मैचों को भारत से हटाकर श्रीलंका में आयोजित करने का अनुरोध किया था।
हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को स्वीकार नहीं किया। परिषद का कहना है कि बांग्लादेशी टीम के लिए भारत में किसी तरह का विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है और सभी टीमों के लिए समान सुरक्षा मानक लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही आईसीसी ने बांग्लादेश का आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने का प्रस्ताव भी खारिज कर दिया।
भारत में ही खेलने होंगे ग्रुप मैच
आईसीसी के तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश को अपने चार ग्रुप स्टेज मैचों में से तीन मुकाबले कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। ये मैच 7 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि इस शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
आईपीएल फैसला भी बना चिंता की वजह
बीसीबी की चिंता उस समय और बढ़ गई जब बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए रिलीज करने का निर्देश दिया। मुस्तफिजुर को केकेआर ने पिछली नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। बीसीबी इसे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से जोड़कर देख रहा है।
स्कॉटलैंड को मिल सकता है मौका
आईसीसी सूत्रों के अनुसार, यदि बांग्लादेश 21 जनवरी तक सहमति नहीं देता है, तो पुरुष T20 रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को रिप्लेसमेंट टीम के रूप में विश्व कप में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि T20 विश्व कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। अब सबकी नजरें बांग्लादेश के अंतिम फैसले पर टिकी हैं, जो विश्व कप की तस्वीर बदल सकता है।



