महाअष्टमी पर रेलवे कॉलोनी भाटापारा में रंगारंग कार्यक्रम और डांडिया नाइट का भव्य आयोजन बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता सबका दिल, विजेताओं को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

भाटापारा, संवाददाता।महाअष्टमी के पावन अवसर पर रेलवे कॉलोनी भाटापारा में सांस्कृतिक उल्लास और भक्ति का सुंदर संगम देखने को मिला। यहाँ बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम और डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता और आरपीएफ थाना प्रभारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मिसेज इंडिया (क्लासिक) एवं उनके पति अजय झा ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं अन्य प्रतिभागी बच्चियों को मुख्य स्टेशन प्रबंधक द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।
अतिथियों ने बच्चों के आत्मविश्वास, प्रस्तुति और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि सांस्कृतिक एकता और पारिवारिक सौहार्द को भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान पूरा रेलवे कॉलोनी परिसर माता दुर्गा के जयकारों और डांडिया की धुनों से गूंज उठा। श्रद्धा, उत्साह और उमंग से भरे इस आयोजन ने सभी उपस्थित जनों को भक्ति और आनंद से ओतप्रोत कर दिया।