,

अंधाधुंध कमाई के लिए इवेंट के नाम पर होटलों में हो रही रातें रंगीन

Share this

होटलों में साल भर मनता है नए साल का जश्न, डीजे के धुन पर परोसा जाता है शराब और शबाब

रायपुर के होटलों में फ्रेशर पार्टी और इवेंट के नाम परोसा जा रहा है नग्नता

शहर में इवेंट मैनेजमेंट वालों का गिरोह सक्रिय, नाच-गाने के नाम पर मचा रखे है लूट

युवा और रइसजादों को फुल इंजाय के नाम पर इवेंट में इनवाइट कर करते है मनमाना कमाई

रायपुर : राजधानी में एक गिरोह काम कर रहा है जो पैसों की अंधाधुंध कमाई के लिए पार्टी के नाम बदल-बदल कर बड़े -बड़े होटलों में कभी फ्रेशर पार्टी, बर्थ-डे, शादी की सालगिरह, विशेष उपलब्धियों के नाम पर जो पार्टी आयोजित हो रहे है उससे भारतीय संस्कृति लज्जित महसूस हो रहा है। होटलों में कई तरह के पैकेज का ऑफर देकर खास कर बाहर से पढऩे आने वाले विद्यार्थियों और शहर के बिल्डर, प्रापर्टी ब्रोकर,नवधनाढ्यों के रइसजादे जो अनाप-शनाप खर्च ककरने में कोताही नहीं बररते हो इनके टागरेट में होते है।

होटल लाइन में काम करने वाले लोग एक तथाकथित इवेंट मैनजमैंट टीम बना रखी है जो कम खर्च में फुल इंजाय का ऑपर देकर होटलों में पार्टी आयोजित करती है और वहां रात भर नंगाई करते हुए सडक़ तक दारू की बोतल लेकर लडक़े-लड़किया दौड़ लगाते रहते है। फुल इंजाय के नाम पर होटल मैनेजमेंट वाले लोगों से मुंहमांगा पैसा लेकर पार्टी में इनवाइट नंगाई करने की लाइसेंस बांटते है। इन मैनेजमेंट वालों के निशाने में खासकर निजी और सरकारी अस्पतालों में ओहदेदार अधिकारियों को खुश करने के लिए लेट नाइट पार्टी के शौकीन होते है।

इसके बाद कार्यक्रम के सिलसिले में छत्तीसगढ़ी डांस, बालीवुड से लेकर पंजाबी डांस में लोग रातभर झूमते रहते है। वहीं कार्यक्रम में खास बात यह रहती है कि छत्तीसगढ़ी की पारंपरिक नृत्य के नाम पर फुल अश्लिलता का प्रदर्शन करते है। इसके अलावा डांस में स्कूल लाइफ ड्रामा और डांस में छात्र-छात्राएं दर्शकों को अपनी ओर खींचा। साथ ही आकर्षक फैशन शो के नाम पर हसिनाओं जलवा बिखेरा जाता है।

 

हर रोज नशे में थिरकेंगे है लोग

होटल इवेंटमेंट के धंदे से जुड़े लोगों का हर दिन नया साल जैसे ही होता है। जिसके स्वागत के लिए आम लोगों के साथ खास लोगों को भी होटल, माल में आमंत्रित किया जाता है। होटलों में लोग लोग फुल इंजाय के नाम पर भरपेट शराब पीकर गिरते पड़ते डीजे की धुन पर थिरकते देख सकते है। साथ ही लजीज व्यंजनों के नाम पर कचरा खाना परोसा जाता है? यदि होश में रहे तो ऐसा खाना कभी नहीं खाए लेकिन में कचरा खाना को भी गटक जाते है।

Related Posts