छत्तीसगढ़

कलेक्टर का अल्टीमेटम आया काम,आज से प्रारंभ हुआ खोखली बायपास रोड़

Share this

BBN DESK : विगत दिनों कलेक्टर चंदन कुमार ने भाटापारा नगर दौरा के दौरान लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाएं गये खोखली बायपास का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्ण हुए सड़क निर्माण को वर्षों से आवागमन को बाधित करने पर अंबुजा प्रबंधक पर कड़ी आपत्ति जतायी थी। इसके साथ ही उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए अंबुजा सीमेंट प्रबंधको 1 जून तक अंतिम अल्टीमेटम देतें हुए रेल्वे फाटक नाका बनाकर रोड़ को प्रारंभ करनें के निर्देश दिए थे। जिस तारतम्य में आज से वर्षों से बाधित खोखली बायपास रोड़ प्रारंभ हो गया है। रोड़ के प्रारंभ होने से बलौदाबाजार की तरफ से लिमतरा की ओर जाने के लिए शहर के बीचों बीच से गुजरने की जरूरत नही पड़ेगी। अब सीधा खोखली बायपास होते हुए जा सकतें है। इससे न केवल भाटापारा शहर की ट्रैफिक समस्या से काफी हद तक निजात मिलेंगी बल्कि लोगों की समय एवं ईंधन की भी बचत होगी।