छत्तीसगढ़
चिंतन शिविर पर कांग्रेस के तंज पर मंत्री रामविचार नेताम का पलटवार, कहा- हम उनके जैसे नहीं, जिनका ध्यान…

रायपुर 24 मई 2024: 5 माह में साय सरकार की पोल खुलने वाले बयान के जरिए कांग्रेस के भाजपा के चिंतन शिविर पर कसे गए तंज पर मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को कुछ बोलना है. लेकिन हम उनके जैसे नहीं कि योजना बनाएं और जमीन पर उतरने से पहले उनके पॉकेट कैसे गरम हों, इस पर ध्यान रहे. हमारे यहां ऐसे काम नहीं होता है.