धान खरीदी केंद्रों में लगातार हो रही लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन, नाराजगी जताते हुए प्रबंधक को किया निलंबित

Share this

जगदलपुर।  एक तरफ जहां किसानों को धान बेचने की चिंता तो वहीं दूसरी ओर धान खरीदी केंद्रों में लगाता लापरवाही की जा रही है जिसमें सख्ती दिखाते हुए आज बस्तर कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रो के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले मूली और सोनारपाल के प्रबंधक को निलंबित कर दिया है। खरीदी केंद्रो में अव्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है। गौरतलब है कि बस्तर की सीमावर्ती उड़ीसा से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से धान खरीद केंद्रों तक लाया जाता है। इस दौरान निगरानी दल का गठन किया गया है।इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा करते हुए धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है की लगातार बारिश के दौरान धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं की शिकायत मिल रही थी, हालांकि बस्तर कलेक्टर ने धान खरीदी के दौरान नामी मानकों का पालन करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

Related Posts