छत्तीसगढ़

केंद्रीय गृहमंत्री ने किया नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

BBN24/ 25 अगस्त 2024:  रायपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नए आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन किया। यह कार्यालय नवा रायपुर अटल नगर के केंद्रीय सचिवालय भवन में स्थित है, जहां इसकी स्थापना से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध व्यापार पर निगरानी और अधिक सख्त हो जाएगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रायपुर के आंचलिक कार्यालय का उदघाटन किया

उद्घाटन के बाद, केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य में मादक पदार्थों के वर्तमान परिदृश्य और इससे निपटने के उपायों पर एक विस्तृत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मादक पदार्थों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान, गृहमंत्री ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया और एनसीबी की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों और सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार को भी इस दिशा में पूर्ण सहयोग देने की बात कही, ताकि छत्तीसगढ़ को मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से मुक्त किया जा सके।

इस आंचलिक कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही, नवा रायपुर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई को और अधिक मजबूती मिली है, जिससे पूरे क्षेत्र में कानून प्रवर्तन की क्षमता में वृद्धि होगी। राज्य और केंद्र सरकार के इस संयुक्त प्रयास से उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में मादक पदार्थों के खतरे पर काबू पाया जा सकेगा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button