सीएम भूपेश बघेल आज शिमला में कांग्रेस का घोषणा पत्र करेंगे जारी

Share this



रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है और लगातार कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल आज शिमला में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना हैं। हिमाचल कांग्रेस का ट्ववीट – श्री@bhupeshbaghel, श्री@ShuklaRajiv, श्रीमती@virbhadrasingh, श्री@SukhuSukhvinderएवं श्री@Drcoldrshandilकी कल कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, शिमला में सुबह 11 बजे उत्कृष्ट हिमाचल के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने हेतु प्रेसवार्ता।

https://twitter.com/INCHimachal/status/1588539061077090304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1588539061077090304%7Ctwgr%5Efd4a981f3831bea0296e2d5ba15750968c5bc877%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcountrynewstoday.com%2Fcm-bhupesh-baghel-will-release-congress-manifesto-in-shimla-today%2F

Related Posts