RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

गुरु घासीदास जयंती समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन, मानवता और समानता से बनेगा विकसित छत्तीसगढ़

Ro no 03

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास द्वारा दिखाया गया सत्य, समानता और मानवता का मार्ग ही छत्तीसगढ़ को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। राज्य सरकार महापुरुषों के विचारों से प्रेरणा लेकर समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।मुख्यमंत्री मुंगेली जिले के लालपुर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती एवं तीन दिवसीय मेला समारोह को संबोधित कर रहे थे।

लालपुर के विकास को मिली नई रफ्तार

मुख्यमंत्री साय ने लालपुर क्षेत्र के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने नवीन महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा करते हुए मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दी जाने वाली सहायता राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने की घोषणा की।इसके साथ ही आयोजन स्थल पर भव्य प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 25 लाख रुपये तथा मुंगेली सतनाम भवन के नवीनीकरण के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।

पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

समारोह की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की शांति, खुशहाली और जनकल्याण की कामना की।

जनकल्याणकारी योजनाओं का किया उल्लेख

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अधिकांश गारंटियों को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।
राज्य सरकार प्रत्येक पात्र किसान से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि बीते दो वर्षों में धान के रकबे के साथ किसानों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है।
पीएसी भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई गई है और नई औद्योगिक नीति युवाओं को रोजगार व उद्यमिता से जोड़ने में अहम भूमिका निभा रही है।

समावेशी विकास पर सरकार का जोर

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि अनुसूचित जाति प्राधिकरण को सशक्त करते हुए उसके बजट को बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये किया गया है।
कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में सर्व समाज को साथ लेकर विकास के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अनुसूचित समाज के प्रतिभाशाली युवाओं को पायलट प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता दी जा रही है।

जनप्रतिनिधियों व श्रद्धालुओं की रही भारी मौजूदगी

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा, पूर्व विधायक सनम जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सुजीत वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख और बड़ी संख्या में सतनामी समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button