मुख्यमंत्री आज बिलासपुर दौरे पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज मंगलवार (12 अगस्त 2025) को एकदिवसीय बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री का काफिला सुबह 11:15 बजे रायपुर स्थित निवास से रवाना होकर 11:20 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेगा।
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर पहुंचकर रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे शहीद विनोद सिंह स्मृति मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री 1:45 बजे बहतराई इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां स्वच्छता संकल्प 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात 3:30 बजे साईं कॉलेज परिसर, मंगला, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम को हेलीकॉप्टर से रायपुर लौटेंगे और अपने आधिकारिक निवास पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का जोर शिक्षा, स्वच्छता और विकास से जुड़े मुद्दों पर रहेगा।