मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत

रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। वे शाम को स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर उतरे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर दिखा प्रशासनिक और राजनीतिक समन्वय
हवाई अड्डे पर गृह मंत्री के आगमन के दौरान राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। आगमन के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई।
सुरक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना
अमित शाह का यह छत्तीसगढ़ दौरा राज्य की आंतरिक सुरक्षा, विकास योजनाओं की समीक्षा और संगठनात्मक कार्यक्रमों से जुड़ा माना जा रहा है। माना जा रहा है कि वे इस दौरान राज्य सरकार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठकें भी कर सकते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर राजधानी रायपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।



