छत्तीसगढ़
रायगढ़ में दोहरे हत्याकांड: सास और दामाद की बेरहमी से हत्या, बेटी गंभीर रूप से घायल

रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में देर रात एक सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी। हमलावरों ने सास और दामाद को बेरहमी से मार डाला।
मृतकों की पहचान 80 वर्षीय सुकमेत सिदार और उनके दामाद लक्ष्मण सिदार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को हत्या की प्रमुख वजह हो सकती है। पुलिस ने एक महिला सहित दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस घटना में सुकमेत सिदार की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसकी स्थिति फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और एफएसएल टीम घटना स्थल पर जांच में जुटी हुई है और मामले की गहनता से जांच जारी है।