मुख्यमंत्री साय का गोवा दौरा: ‘आदि लोकोत्सव 2025’ में शामिल होंगे, शाम तक रायपुर वापस – पूरा कार्यक्रम समय के साथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को गोवा में दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। उनके दौरे का मुख्य आकर्षण कनाकॉना स्थित आदर्शग्राम अमोने, पोईंगुइनिम में आयोजित होने वाला “आदि लोकोत्सव 2025” कार्यक्रम है। इस आयोजन में वे आदिवासी परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत और लोककलाओं से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे होटल द ललित रिज़ॉर्ट, राजबागा (पालोलेम, कनाकॉना) से कार द्वारा रवाना होंगे और 10:55 बजे आदर्शग्राम अमोने पहुंचेंगे। 11:00 बजे से वे “आदि लोकोत्सव 2025” कार्यक्रम में शामिल होंगे और आदिवासी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखेंगे।
कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री 12:30 बजे कार से डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2:15 बजे इंडिगो की उड़ान 6E 813 से वे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:45 बजे स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे।
रायपुर लौटने के बाद मुख्यमंत्री 6:20 बजे एयरपोर्ट से कार द्वारा रवाना होकर 6:50 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।
इस दौरे को आदिवासी संस्कृति के संरक्षण और राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की पहचान को मजबूत करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



