रायपुर में शहीद गैंदसिंह 201वें शहादत दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, जनजातीय समाज के विकास की घोषणा

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर में आयोजित शहीद शिरोमणि गैंदसिंह के 201वें शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा में शिरकत की और महान जनजातीय नायक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद गैंदसिंह के योगदान को याद करते हुए उनके सम्मान में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में शहीद गैंदसिंह चौक का नामकरण और मूर्ति स्थापना, चंगोराभाटा स्थित समाजिक भवन का जीर्णोद्धार, और बालोद, कांकेर, बस्तर जिलों में हल्बा समाज के सामाजिक केंद्रों के निर्माण के लिए प्रत्येक स्थान पर 10-10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके साथ ही ग्राम कितूर में रंगमंच निर्माण और चपका बस्तर में श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की गई।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वतंत्रता संग्राम की गूंज बहुत पहले से सुनाई देने लगी थी और शहीद गैंदसिंह जैसे वीरों ने 1825 में अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कुल 14 जनजातीय क्रांतियां हुईं, जिन्होंने अंग्रेजों की सत्ता को चुनौती दी।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में ट्राइबल म्यूजियम, नया रायपुर में इन सभी क्रांतियों का सचित्र विवरण रखा गया है, जिसका लोकार्पण स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस संग्रहालय का अवलोकन अवश्य करें, ताकि जनजातीय नायकों के योगदान को समझा जा सके।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रदेश की अध्यक्षता जनजातीय समाज के बेटे के हाथ में है। उन्होंने आदिवासी समाज के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का विवरण देते हुए कहा कि शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि शहीद गैंदसिंह छत्तीसगढ़ के पहले वीर शहीद जननायक थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ साहसिक संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय नायकों का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान अतुलनीय रहा है।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र माहला, महामंत्री गिरवर सिंह ठाकुर, महेश गागड़ा सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




