छत्तीसगढ़

धुरुवा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात, समाजहित में सौंपा मांग पत्र

गागरा राम नाग के नेतृत्व में समाज प्रमुखों का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात

रायपुर/बस्तर। धुरुवा समाज के जिला संरक्षक गागरा राम नाग के नेतृत्व में समाज प्रमुखों का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान समाजहित से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रतिनिधिमंडल में धुरुवा समाज की जिला अध्यक्ष  संतोष बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी जदुराम नाग समेत समाज के अन्य सदस्यगण भी शामिल थे। मुलाकात के दौरान समाज के समग्र उत्थान और पारंपरिक धरोहरों को संरक्षित रखने के साथ-साथ गुरगाल मंडली की मान्यता की मांग प्रमुख रूप से रखी गई।

तीसरी बार मुख्यमंत्री से मिले गागरा नाग

गौरतलब है कि गागरा नाग न सिर्फ धुरुवा समाज के एक सक्रिय संरक्षक हैं, बल्कि वे भाजपा की वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ अपने क्षेत्र की जनपद सदस्य भी हैं। वे एक युवा, जुझारू, सरल व मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी माने जाते हैं। समाज और क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।

सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर गागरा नाग लगातार सांसदों, विधायकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क में रहते हुए समाधान की दिशा में प्रयासरत रहते हैं। वर्ष 2024 से अब तक यह तीसरी बार है जब वे धुरुवा समाज के प्रमुखों को साथ लेकर रायपुर पहुंचे हैं।

गुरगाल मंडली की मान्यता की मांग

मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में विशेष रूप से बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में धुरुवा समाज की परंपरागत धार्मिक-सामाजिक संस्था गुरगाल मंडली को विधिवत मान्यता देने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल का मानना है कि गुरगाल मंडली न सिर्फ सामाजिक एकता का प्रतीक है, बल्कि यह आदिवासी संस्कृति और रीति-रिवाजों की अमूल्य धरोहर भी है, जिसे संरक्षित और संवर्धित किया जाना चाहिए।

गागरा नाग ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेकर धुरुवा समाज की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

समाजसेवा के लिए सतत प्रयासरत

गागरा नाग की पहचान एक जन सरोकारों से जुड़े नेता के रूप में होती है। वे समाज की हर छोटी-बड़ी समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक स्तर पर समाधान हेतु पहल करते हैं। उनका यह समर्पण समाज में प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button