छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को बड़ा सम्मान, सरकार देगी 10 लाख की पुरस्कार राशि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षण हर भारतीय के लिए गर्व से भर देने वाला है। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से न केवल क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है, बल्कि विश्व मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को और ऊँचा किया है।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी की विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने टीम इंडिया की फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आकांक्षा ने खिलाड़ियों की फिटनेस, रिकवरी और प्रदर्शन को सशक्त बनाकर टीम की सफलता में अद्वितीय योगदान दिया है।
साय ने कहा, “आकांक्षा सत्यवंशी ने अपने समर्पण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह सिद्ध किया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में देश का गौरव बन सकती हैं।”
मुख्यमंत्री ने उनकी उपलब्धि को सम्मानित करते हुए 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने आगे कहा कि आकांक्षा की उपलब्धि प्रदेश की सभी बेटियों और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सरकार खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि छत्तीसगढ़ से और भी ऐसे खिलाड़ी उभरें, जो विश्व स्तर पर देश का परचम लहराएँ।



