डिप्टी सीएम आवास के बाहर बड़ा हंगामा – प्रदर्शनकारी महिला ने फिनायल पीने का किया प्रयास, मेकाहारा में भर्ती – अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर उग्र हुआ आंदोलन

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को डिप्टी मुख्यमंत्री के आवास के बाहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही एक महिला ने फिनायल पी लिया। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी महिला का नाम अश्वनी सोनवाने है, जो मृत पंचायत शिक्षक की परिजन हैं। महिला की हालत बिगड़ने पर तुरंत उसे मेकाहारा अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि दिवंगत पंचायत शिक्षाक अनुकंपा संघ के बैनर तले मृत पंचायत शिक्षकों के परिजन पिछले दो दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। सभी प्रदर्शनकारी महिलाएं फिनायल, पेट्रोल और डीजल साथ लेकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंची थीं। उनकी चेतावनी थी कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे सामूहिक आत्महत्या करने को मजबूर होंगी।
अनुकंपा नियुक्ति की यह मांग लंबे समय से टलती आ रही है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार उनकी सुध नहीं ले रही। खासकर, महिलाओं ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने सरकार बनने पर दो दिन के भीतर निर्णय लेने का आश्वासन दिया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
महिला द्वारा फिनायल पीने की घटना के बाद आंदोलन और उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हालात को काबू में करने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं, मेकाहारा अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अश्वनी सोनवाने की हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह घटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। एक तरफ अनुकंपा नियुक्ति की संवेदनशील मांग है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं के पूर्व आश्वासन को लेकर सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गई है।