अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा नया मुख्य सचिव, अमिताभ जैन को दी जाएगी विदाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन सोमवार को रिटायर हो रहे हैं। आज उन्हें विदाई दी जाएगी और दोपहर तक राज्य को नया मुख्य सचिव मिल जाएगा। उनके रिटायरमेंट के साथ ही प्रशासनिक नेतृत्व में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर तक नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी। इस पद के लिए फिलहाल तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं – 1992 बैच के आईएएस अधिकारी सुब्रत साहू, 1993 बैच के केंद्र में प्रतिनियुक्त अमित अग्रवाल और 1994 बैच के मनोज पिंगुआ। इनमें से किसी एक को आज प्रदेश का नया प्रशासनिक प्रमुख बनाया जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदारी किस वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी जाती है।