RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Police Transfer Today: जिले में 34 पुलिसकर्मियों का तबादला, 4 SI को नई पोस्टिंग

बलौदाबाजार: जिले में पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने आदेश जारी कर विभिन्न थानों और इकाइयों में पदस्थ अधिकारियों एवं जवानों की नई तैनाती सुनिश्चित की है।

इस प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत 4 उप निरीक्षकों, 9 सहायक उप निरीक्षकों, 29 प्रधान आरक्षकों और 34 आरक्षकों को अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यह कदम जिले में पुलिसिंग को मजबूत करने और कार्यप्रणाली में बेहतर संतुलन लाने के लिए उठाया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नई पदस्थापनाओं से न केवल कार्यभार का समान वितरण होगा, बल्कि अपराध नियंत्रण और आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को भी अधिक मजबूती मिलेगी। सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को शीघ्र नई जगह पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन को उम्मीद है कि इस बदलाव के बाद जिले में कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग की गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा।

981923053-Transfer-Order

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button