छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को डी. लिट की उपाधि

Share this

रायपुर। कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेस, भुवनेश्वर द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को आज आयोजित संस्थान के दीक्षांत समारोह में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में, डी. लिट. (डिग्री ऑफ़ लेटर्स) की मानद उपाधि प्रदान की गई।

Imageबता दें कि गत दिवस भुवनेश्वर के जयदेव भवन में आयोजित “माँ, माटी और मानवाधिकार” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए थे। राज्यपाल ने कहा है कि अगर कोई आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करता है, तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन है।

Related Posts