RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

रजत महोत्सव पर छत्तीसगढ़ को मिला विकास का महाउपहार — प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 14,260 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Ro no 03

रायपुर |  छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर आज का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होकर प्रदेश को विकास की सौगातों से नवाज़ेंगे। प्रधानमंत्री आज विभिन्न कार्यक्रमों में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनसे सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

प्रधानमंत्री के व्यस्त दौरे की प्रमुख झलकियां :

 सुबह 10 बजे:

नवा रायपुर स्थित  सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में “दिल की बात” कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री 2500 ऐसे बच्चों से संवाद करेंगे जिनका जन्मजात हृदय रोगों का उपचार सफलतापूर्वक हुआ है।

 सुबह 10:45 बजे:

प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी के “शांति शिखर” का उद्घाटन करेंगे — यह केंद्र आध्यात्मिक शिक्षा, ध्यान और शांति का आधुनिक प्रतीक होगा।

 सुबह 11:45 बजे:

प्रधानमंत्री नवा रायपुर विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण करेंगे तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह भवन पर्यावरण अनुकूल “ग्रीन बिल्डिंग” अवधारणा पर आधारित है और सौर ऊर्जा व वर्षा जल संचयन प्रणाली से लैस होगा।

 शौर्य और संस्कृति को समर्पण

प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे और “आदि शौर्य” ई-बुक एवं संग्रहालय पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।

शहीद वीर नारायण सिंह की भव्य घुड़सवार प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

 विकास की नई उड़ान

रजत महोत्सव समारोह में प्रधानमंत्री प्रदेश की 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3.51 लाख घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा 3 लाख लाभार्थियों को 1200 करोड़ रुपये की किश्तें जारी करेंगे।

9 जिलों में 12 नए स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (SVEP) ब्लॉकों का शुभारंभ कर ग्रामीण रोजगार को गति देंगे।

 कनेक्टिविटी का विस्तार

प्रधानमंत्री पत्थलगांव-कुनकुरी-झारखंड सीमा चारलेन ग्रीनफील्ड हाईवे की आधारशिला रखेंगे — 3,150 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह राजमार्ग मध्य और पूर्वी भारत को जोड़ेगा।

बस्तर और नारायणपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-130डी तथा एनएच-130सी के उन्नयन का भी शुभारंभ करेंगे, जिससे आदिवासी इलाकों तक बेहतर सड़क और स्वास्थ्य पहुंच संभव होगी।

 ऊर्जा से आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री ईआर-डब्ल्यूआर इंटरकनेक्शन परियोजना का शुभारंभ करेंगे, जिससे 1,600 मेगावाट की अतिरिक्त ट्रांसमिशन क्षमता प्राप्त होगी।

3,750 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

आरडीएसएस योजना के तहत 1,860 करोड़ रुपये के कार्य समर्पित करेंगे और 9 नए सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे — जिससे 15 लाख से अधिक लोगों को स्थायी बिजली आपूर्ति मिलेगी।

 ऊर्जा सुरक्षा और स्वच्छ ईंधन की दिशा में कदम

रायपुर में एचपीसीएल का अत्याधुनिक तेल डिपो (460 करोड़ रुपये) और

489 किलोमीटर लंबी नागपुर–झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन (1,950 करोड़ रुपये) का लोकार्पण करेंगे — जिससे छत्तीसगढ़ के 11 जिले राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जुड़ेंगे।

औद्योगिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में छलांग

जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव में दो स्मार्ट औद्योगिक क्षेत्र,

नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क, और

मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम (दंतेवाड़ा) तथा बिलासपुर में 5 नए मेडिकल कॉलेज एवं आयुर्वेद कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भरता, नवाचार और विकास के नए युग में प्रवेश कराने वाला साबित होगा।

रजत महोत्सव पर प्रदेश को मिल रहा यह “विकास का रजत उपहार” आने वाले 25 वर्षों की मजबूत नींव रखेगा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button