छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: सीएम साय ने मेला स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की तैयारियों का जलवा अब पूरी तरह दिखाई देने लगा है। इस वर्ष सरकार राज्योत्सव 2025 के रूप में स्थापना दिवस मना रही है। कार्यक्रम 1 नवंबर को आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए सरकार हर पहलू पर विशेष ध्यान दे रही है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार, 24 अक्टूबर को नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल का दौरा करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस से रवाना होंगे और 11.25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटे स्थल पर रहकर मंच व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
इससे पहले, नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप ने अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में सभी तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य की रजत जयंती के मौके पर होने वाला यह आयोजन ऐतिहासिक होना चाहिए और सभी तैयारियां समय पर एवं उच्चतम स्तर पर पूरी की जाएं।
विशेष रूप से इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। पुराने विधानसभा भवन की जगह नई विधानसभा भवन को शामिल किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती मिलेगी।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राज्योत्सव 2025 न केवल भव्य दिखे बल्कि हर आयोजन की गुणवत्ता और सुरक्षा मानक उत्कृष्ट हों।



