Chhattisgarh Deputy CM: छत्तीसगढ़ में बनेंगे सिर्फ एक उप मुख्यमंत्री..? नितिन नबीन के ट्वीट से जताई जा रही ऐसी आशंका

Share this

Chhattisgarh Deputy CM: रायपुर। तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्य में मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजन लाल शर्मा, को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम की शपथ ले ली है। अब छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण होने वाला है।शपथ ग्रहण के कुछ देर पहले भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन का एक ट्वीट सामने आया है, जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में एक उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं। नितिन नबीन ने ट्वीट में लिखा की आज रायपुर में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के शपथ-ग्रहण समारोह से पूर्व, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर जी व प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्रीअरुण साव जी के साथ उनसे शिष्टाचार भेंट की तथा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के साथ दो डिप्टी सीएम के शपथ लेने की जानकारी मिली थी। वहीं, अब इस ट्वीट से ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि एक ही उपमुख्यमंत्री बने। लेकिन, बता दें कि मुलाकात के समय वहां अरूण साव ही मौजूद थे। शायद इसलिए ही नितिन नबीन ने सिर्फ एक का ही जिक्र किया।

Related Posts