बड़ी खबर

Election Results 2024 : कोरबा लोकसभा में 11 राउंड की गिनती पूरी, ज्योत्सना महंत आगे, जानिए कितने वोटों से पीछे हैं सरोज पांडेय…

Election Results 2024 : कोरबा. छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में से एक है. अब तक 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 9584 वोटों से आगे चल रहीं. ज्योत्सना महंत को 362652 और भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को 278436 वोट मिले हैं.

बता दें कि इस सीट पर अब तक तीन बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमें दो बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की जीत हुई है. इस लोकसभा की स्थापना परिसीमन के दौरान 2008 में हुई थी. इस सीट पर 2009 में पहली बार लोकसभा के चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत ने चुनाव जीता था. इस बार कांग्रेस से ज्योतसना महंत और भाजपा से सरोज पांडेय मैदान पर हैं.

कोरबा लोकसभा सीट पर अब तक तीन बार आम चुनाव हो चुके हैं. पहली बार में कांग्रेस के दिग्गज नेता चरण दास महंत ने चुनाव जीता. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी करुणा शुक्ला को हराया था. 2014 के लोक सभा चुनाव में चरणदास महंत को बीजेपी के डॉ. बंशीलाल महतो ने शिकस्त दी थी, लेकिन फिर 2019 के चुनाव में चरणदास महंत ने अपनी धर्मपत्नी ज्योत्सना चरणदास महंत को चुनाव मैदान में उतारा और इस बार उन्होंने बीजेपी के ज्योति नंदन दुबे को हराया था. अब चौथी बार कांग्रेस से ज्योतसना महंत और भाजपा से सरोज पांडेय मैदान पर हैं.

जानिए 2019 और 2024 का वोटिंग परसेंट

कोरबा लोकसभा चुनाव में कुल 16 लाख 18 हजार 437 मतदाता हैं, जो पिछले चुनाव के मुकाबले एक लाख नौ हजार 597 अधिक हैं. इस बार 27 प्रत्याशी मैदान पर हैं. कोरबा लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग हुई, जिसमें 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2019 में 58.41 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस लोकसभा में कोरबा की चार विधानसभा रामपुर, कोरबा, कटघोरा व पाली-तानाखार समेत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला अंतर्गत भरतपुर- सोनहत, बैकुंठपुर व गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिला अंतर्गत मरवाही विधानसभा शामिल हैं.

इस बार विधानसभावार कहां कितना वोट पड़े

  • बैकुंठपुर – 80.23 %
  • भरतपुर-सोनहत – 82.45%
  • कटघोरा – 74.81%
  • कोरबा – 63.18%
  • मनेंद्रगढ़ – 71.46%
  • मरवाही – 78.62%
  • पाली तानाखार – 79.58%
  • रामपुर – 77.80%

जानिए 2019 के चुनाव में किसे कितना वोट मिले

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने निवर्तमान सांसद बंशीलाल महतो का टिकट काटकर ज्योति नंदन दुबे को अपना प्रत्याशी बनाया. इस बार उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत की धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत से था. इस चुनाव में ज्योत्सना महंत को 46.03 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 5 लाख 23 हजार 410 वोट मिले, जबकि बीजेपी के ज्योति नंदन दुबे को 43.72 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 4 लाख 97 हजार 61 वोट मिले. इसके अलावा जीजीपी के तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम को 37 हज़ार 417 वोट, नोटा को 19 हज़ार 305 वोट और बसपा के परमीत सिंह को 15 हजार 880 वोट मिले. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत ने बीजेपी के ज्योति नंदन दुबे को 26 हज़ार 349 वोट से हराया था.

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button