Share this
छतीसगढ़ में एक बार फिर से आईपीएस और आईएएस अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है ।
छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट के बाद आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट भी जारी हुई है । कलेक्टर रानू साहू को रायगढ़ से हटाकर अब तारण प्रकाश सिन्हा को रायगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है । साथ ही कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं और कई आईएएस अफसरों के प्रभार में भी फेरबदल हुआ है ।कोरबा, बिलासपुर व रायगढ़ जैसे बड़े शहरों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं । जारी लिस्ट में कोरबा के पुलिस कप्तान संतोष सिंह को बिलासपुर की कमान दी गई है । वहीं बिलासपुर की पुलिस कप्तान पारुल माथुर को उपपुलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है । वहीं रायगढ़ के एसपी अभिषेक मीणा को राजनांदगांव का पुलिस कप्तान बनाया गया है । राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर को मुख्यमंत्री सुरक्षा अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है । सदानंद कुमार को नारायणपुर से रायगढ़ का पुलिस कप्तान बनाया गया है । गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक उदय किरण को कोरबा का पुलिस कप्तान बनाया गया है । योगेश कुमार पटेल को गौरेला पेंड्रा मरवाही की जिम्मेदारी दी गई है ।
आईपीएस अफसरों तबादले की सूची
आईएएस अधिकारी के तबादले