CGMSC घोटाला: जायस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मार्केटिंग हेड कुंजल शर्मा गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन (CGMSC) से जुड़े बहुचर्चित घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जायस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नवी मुंबई के मार्केटिंग हेड कुंजल शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को 21 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया गया। EOW के अनुसार वर्ष 2025 में दर्ज अपराध क्रमांक 05/2025 के तहत आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 467, 468, 471, 120(बी), 13(1)(सी), 13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज है।
जांच में सामने आया कि मेडिकल उपकरणों की खरीद में रिश्वत और कमीशन के जरिए मोक्षित कॉर्पोरेशन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आरोपी कुंजल शर्मा ने जायस कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करते हुए CGMSC अधिकारियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। इसके तहत रेट्स और कंपैरिजन में हेरफेर कर जायस इंडिया के अधिक रेट्स को स्वीकृत कराया गया, जिससे CGMSC को मोक्षित कॉर्पोरेशन के मुकाबले तीन गुना तक अधिक कीमत पर सामग्री खरीदनी पड़ी।
EOW ने बताया कि इस प्रक्रिया में आपूर्ति एवं कंपैरिजन के जरिए शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया। आरोपी को 22 जनवरी 2026 को विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.), रायपुर में प्रस्तुत किया गया, जहां से 27 जनवरी 2026 तक पुलिस रिमांड मंजूर की गई है।जांच एजेंसी का कहना है कि ‘डोर-टू-डोर’ योजना सहित शासन की राशि के दुरुपयोग से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। साथ ही साक्ष्यों के आधार पर अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ भी कठोर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।



