छत्तीसगढ़

CG Heavy Rain: बलरामपुर और बिलासपुर समेत 8 जिलों में होगी भारी बारिश

रायपुर 03 जुलाई 2024: बलरामपुर और बिलासपुर समेत 8 जिलों में भारी बारिश Heavy rain की चेतावनी जारी की गई है। weather department बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश जशपुर (दुलदुला) में 92.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। कोटा, रतनपुर, बेलगहना में 80 मिलीमीटर, कोरबा (पाली) में 60, धरमजयगढ़, मुकडेगा, कोरबा, पसान, पैड़ी, बेलतरा, शंकरगढ़, कांसाबेल में 50 मिलीमीटर, लोरमी, पत्थलगांव, भैसमा, करतला, लैलूंगा में 40 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 32.5 डिग्री रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दर्ज किया गया। रायपुर में दिन का तापमान 31.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम था।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button