CG Board Alert : पास होना आसान या मुश्किल? बदल गया पेपर पैटर्न, घर बैठे समझें ऑब्जेक्टिव सवालों की नई मार्किंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। आगामी परीक्षा सत्र से लागू होने वाले इस नए स्वरूप में बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है। बोर्ड का कहना है कि यह बदलाव छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की दिशा में बेहतर तरीके से तैयार करने के उद्देश्य से किया गया है।
क्यों किया गया बदलाव?
माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि नए पैटर्न में प्रश्नपत्र को विभिन्न मानसिक क्षमताओं के आधार पर पुनर्गठित किया गया है। अब प्रश्नपत्र में विभाजन इस प्रकार होगा—ज्ञानात्मक 20%, अवबोधात्मक 25%, अनुप्रयोगात्मक 25%, विश्लेषणात्मक 10%, मूल्यांकन 10% और रचनात्मक 10%।
नए स्वरूप में बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) की संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई है, जिनमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
क्या-क्या बदलेगा प्रश्नपत्र में?
- लघु उत्तरीय प्रश्नों में बदलाव
- लघु उत्तरीय–1 श्रेणी में 2 अंक के तीन प्रश्न शामिल होंगे।
- लघु उत्तरीय–2 सेक्शन में कुल तीन प्रश्न होंगे, जिनका सम्मिलित भार 18 अंक होगा।
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का नया प्रारूप
- दीर्घ उत्तरीय–1 श्रेणी में अब 5–5 अंक के चार प्रश्न होंगे (कुल 20 अंक)।
- दीर्घ उत्तरीय–2 में दो प्रश्न होंगे, प्रत्येक 5 अंक का।
- अति दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
- इस श्रेणी में एक ही प्रश्न रखा जाएगा, जो 6 अंक का होगा।
- नए पैटर्न का उद्देश्य
बोर्ड का कहना है कि नई संरचना से छात्रों की विश्लेषण क्षमता, तर्कशक्ति, अवधारणात्मक समझ और समस्या-समाधान कौशल मजबूत होंगे। इससे न केवल बोर्ड परीक्षाओं में, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।



