RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

जीएसटी बचत उत्सव को लेकर जनभावनाओं से रूबरू होने “के मार्ट” पहुंचे मुख्यमंत्री

रायपुर। राजधानी के सरोना स्थित शुभम “के मार्ट” में बुधवार को उस समय ग्राहकों को सुखद आश्चर्य हुआ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अचानक पहुंचे। वे जीएसटी बचत उत्सव के प्रभाव को परखने खुद आम ग्राहक बनकर आए। मुख्यमंत्री ने 1,645 रुपये के रोजमर्रा के घरेलू सामान की खरीदारी की और यूपीआई से भुगतान भी किया।

खरीदारी के दौरान उन्होंने गृहिणियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से बजट पर पड़े असर की जानकारी ली और जीएसटी दरों में कमी पर उनकी राय सुनी। उपस्थित लोग मुख्यमंत्री के आत्मीय व्यवहार से गद्गद हो उठे। उन्होंने बताया कि दवाइयों और राशन की कीमत घटने से उन्हें वास्तविक राहत मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, “यही असली मकसद है कि सुधार की गूंज आम जनता तक पहुँचे।”

मार्ट में रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी टी.पी. सिंह ने इसे “बचत क्रांति” बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार ऐतिहासिक हैं। अवंती विहार निवासी लद्दाराम नैनवानी ने स्टेशनरी पर टैक्स शून्य करने को शिक्षा के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि अब स्टेशनरी पर सालाना लगभग 240 रुपये की सीधी बचत हो रही है।

खरीददार मुरलीधर ने बताया कि वे केवल चार ज़रूरी सामान लेने आए थे, लेकिन जीएसटी छूट देखकर चार गुना अधिक खरीदारी कर पाए। चंगोराभाटा निवासी जितेंद्र और पद्मा देवांगन दंपति ने बताया कि जीएसटी कटौती से उनके मासिक बजट में करीब 10% की कमी आई है। वहीं मती सविता मौर्य और मती अनीता साकार ने कहा कि श्रृंगार सामग्री सस्ती होने से नवरात्रि के लिए निर्धारित बजट से ज्यादा खरीदारी संभव हो पाई।

त्योहारी सीजन में जीएसटी दरों में हुई इस ऐतिहासिक कटौती से बाजारों में रौनक बढ़ गई है और रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने से उपभोक्ताओं में उत्साह का माहौल है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button