भाटापारा
बलरामपुर में 8.60 लाख की चोरी की बिजली सामग्री बरामद, अवैध भंडारण पर मामला दर्ज

बलरामपुर। जिले के नावाडीह कला इलाके में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई में अवैध रूप से भंडारित विद्युत सामग्री पकड़ी गई। जांच के दौरान पता चला कि यहां रखी गई सामग्री चोरी की है और उसके वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
जानकारी के अनुसार, विद्युत लाइन विस्तार कार्य में प्रयुक्त होने वाली यह सामग्री विभा गुप्ता के मकान में छुपाकर रखी गई थी। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख 60 हजार रुपए है।
वैध दस्तावेज न मिलने पर विभाग की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामग्री को जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी और अवैध भंडारण को रोकने के लिए लगातार निगरानी और छापेमारी अभियान जारी रहेगा।