स्कूल में छात्राओं के शोषण का मामला, प्रधान पाठक और शिक्षिका सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले के सिमगा विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल कामता में दो छात्राओं के शारीरिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। घटना को लेकर न केवल स्कूल बल्कि पूरे गांव में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रधान पाठक देवलाल साहू पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल की छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण किया। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितंबर को देवलाल साहू ने एक छात्रा को प्रमाणपत्र बनवाने के बहाने एक मकान में बुलाया और उसके साथ शोषण किया। इससे पहले, 30 अगस्त को भी उसी कक्षा की एक अन्य छात्रा के साथ इसी तरह की घटना हुई थी।
शुक्रवार को घटना की शिकायत सामने आने पर गांव में हंगामा मच गया। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने प्रधान पाठक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
इस पूरे मामले में लापरवाही का आरोप स्कूल की शिक्षिका हेमा देवांगन पर भी लगा है। बताया गया कि 30 अगस्त को हुई घटना की जानकारी उन्हें थी, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी।
जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संजय श्रीवास्तव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक देवलाल साहू और शिक्षिका हेमा देवांगन को निलंबित कर दिया है।गांव में आक्रोश का माहौल है और लोग दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूरे मामले की जांच सिमगा पुलिस कर रही है