छत्तीसगढ़
चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला उजागर

बलरामपुर। जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत इदरी ग्राम पंचायत में चंगाई सभा के नाम पर कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव के एक मकान के बंद कमरे में चंगाई सभा आयोजित की गई थी। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी और पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और सभा से संबंधित तथ्यों को दर्ज किया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस ने आश्वस्त किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।