हाईवे पर हुआ हादसा, ट्रक से भिड़ी कार, ड्राइवर ने गंवाई जान

अंबिकापुर। रविवार रात नेशनल हाईवे-43 पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है। गोधनपुर निवासी अतुल सिंह अपने दोस्तों के साथ अजब नगर बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहा था। रात लगभग 9 बजे रास्ते में कार का टायर सड़क के गड्ढे में फंसकर फट गया। अचानक नियंत्रण खोने से कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। टक्कर में कार चला रहे अतुल का सिर ट्रक के लोहे के एंगल से टकराया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार में सवार अन्य दो युवक घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। हादसे के आधे घंटे पहले इसी ट्रक से टकराकर एक बाइक सवार भी घायल हो गया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर गड्ढों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने जिम्मेदार विभाग से तत्काल मरम्मत और सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग की है।
पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।