Share this
भारत के व्यस्त रूट्स पर बिजनेस क्लास की सुविधा शुरू करेगी कंपनी: मार्केट शेयर के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो नवंबर से कुछ घरेलू उड़ानों में बिजनेस क्लास की सुविधा प्रदान करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने नया बुकिंग टैब पेश किया है, जिसकी बुकिंग 6 अगस्त से शुरू होगी।
कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स ने बताया कि बिजनेस क्लास की शुरुआत दिल्ली-मुंबई रूट से होगी। इंडिगो एयरलाइन देश के अंदर कुल 12 रूट्स पर बिजनेस क्लास केबिन लॉन्च करेगी, जिसमें बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।
कंपनी ने हाल ही में भारत के व्यस्त रूट्स पर बिजनेस क्लास की शुरुआत करने की घोषणा की है। पिछले हफ्ते जारी की गई पहली तिमाही के नतीजों में एयरलाइन के CEO ने बताया कि बिजनेस क्लास को भारत के सबसे बिजी रूट्स पर पेश किया जाएगा। इसके साथ ही, कुछ घरेलू रूट्स पर इनफ्लाइट एंटरटेनमेंट की सुविधा भी शुरू की जाएगी। अगस्त से भारत और सेंट्रल एशिया के बीच नई उड़ानों की शुरुआत भी होने वाली है।
लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा 2,729 करोड़ रुपए रहा, जो कि सालाना आधार पर 12% कम है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,091 करोड़ रुपए था। हालांकि, ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 17% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की पहली तिमाही में रेवेन्यू 19,571 करोड़ रुपए रहा, जबकि FY24 की पहली तिमाही में यह 16,683 करोड़ रुपए था।