छत्तीसगढ़
बुलडोजर कार्यवाही से मचा बवाल, ग्रामीणों ने मुख्य सड़क किया जाम

बलरामपुर: रामचंद्रपुर में प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 9 घरों पर कार्यवाही की योजना बनाई गई थी, जिनमें से तीन घर ढहा दिए जाने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा।

ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जबकि पुलिस और प्रशासन समझाइश में जुटे हुए थे। हालांकि ग्रामीण हटने को तैयार नहीं हुए।

इस प्रदर्शन के चलते रामचंद्रपुर-सनवाल-रामानुजगंज रोड का पूरा आवागमन ठप हो गया। कार्यवाही के लिए गई प्रशासनिक टीम भी स्थिति संभालने में जुटी हुई है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध और सड़क जाम ने स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है।



