आज से शुरू संसद का बजट सत्र, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ औपचारिक रूप से शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी, जिसके साथ ही वर्ष की सबसे अहम संसदीय प्रक्रिया की शुरुआत होगी। सूत्रों के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश कर सकती हैं, जबकि इससे पहले 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सदन के पटल पर रखा जा सकता है।
बजट सत्र को लेकर पहले ही सरकार की ओर से औपचारिक घोषणा की जा चुकी है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति ने सरकार की सिफारिश पर संसद के दोनों सदनों को बुलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। उनके अनुसार, बजट सत्र 28 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 अप्रैल 2026 तक चलेगा।
सत्र को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरे चरण की शुरुआत 9 मार्च 2026 से होगी। इस अवधि में सांसदों को बजट से जुड़े प्रस्तावों और अहम विधेयकों पर विस्तृत चर्चा का अवसर मिलेगा। सरकार का मानना है कि यह व्यवस्था संसदीय कामकाज को अधिक व्यवस्थित और प्रभावी बनाती है।
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने अपने संदेश में संसद की कार्यवाही को पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। दो चरणों में आयोजित होने वाले सत्र के दौरान पहले सामान्य चर्चा होगी, इसके बाद संसदीय समितियों में प्रस्तावों की गहन समीक्षा की जाएगी और फिर अंतिम चरण में वित्तीय विधेयकों पर फैसला लिया जाएगा।
यह बजट सत्र ऐसे समय पर हो रहा है जब सरकार का फोकस आर्थिक विकास को गति देने, वित्तीय स्थिरता बनाए रखने और बुनियादी ढांचे, रोजगार सृजन व सतत विकास जैसी प्राथमिकताओं पर है। माना जा रहा है कि सत्र के दौरान कर व्यवस्था, सार्वजनिक व्यय और नीतिगत सुधारों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच व्यापक बहस देखने को मिलेगी।
पूरे बजट सत्र के दौरान संसद की कुल 30 बैठकें प्रस्तावित हैं, जिनमें आगामी वित्त वर्ष 2026-27 के लिए सरकार की आर्थिक दिशा और प्राथमिकताओं पर मुहर लगने की उम्मीद है।



