ब्रिगेडियर आनंद की राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार भेंट

ब्रिगेडियर आनंद की राज्यपाल रमेन डेका से शिष्टाचार भेंट
Share this

BBN24/16 अगस्त 2024:  राज्यपाल रमेन डेका से छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात राजभवन में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। ब्रिगेडियर अमन आनंद ने राज्यपाल से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारतीय सेना की गतिविधियों, सुरक्षा चुनौतियों, और सब एरिया कमान की जिम्मेदारियों पर चर्चा की।

राज्यपाल श्री डेका ने ब्रिगेडियर आनंद को उनके महत्वपूर्ण दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने के उनके प्रयासों की सराहना की। मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा के रक्षा मामलों से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और क्षेत्र की सुरक्षा में भारतीय सेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर श्री आनंद ने राज्यपाल को अपने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को सेना द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों और स्थानीय लोगों के साथ उनके संवाद के प्रयासों से भी अवगत कराया। राज्यपाल श्री डेका ने सेना के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना न केवल देश की रक्षा करती है, बल्कि सामाजिक कल्याण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।