Share this
, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हुए हैं. बीजापुर एसपी अंजनेय वैष्णवर्य ने पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि 2 पुरुष और 2 महिला समेत 4 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना मिरतुर क्षेत्र के पोमरा के जंगलों में डीव्हीसीएम मोहन कड़ती, डीव्हीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमांडर रमेश एवं 30-40 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम जंगल की ओर निकली थी.
इस दौरान आज सुबह 7.30 बजे पोमरा के जंगल में पुलिस-माओवादी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली ढेर हुए हैं. जंगल में सर्चिंग अभी भी जारी है.
डीआरजी, एसटीएफ एवं केंद्रीय पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं कई हथियार भी हाथ लगे हैं. सर्चिंग अभी भी जारी है.