अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
पीएम मोदी की सभा में जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की गाड़ी खाई में गिरी, एक की मौत, कई घायल

मनेन्द्रगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो पेंड्रा के समीप सोन नदी की खाई में गिर गई। हादसे में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार सुबह करीब 10 बजे ताराबहरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ता बोलेरो से बिलासपुर जा रहे थे। पेंड्रा के पास सड़क पर अचानक एक महिला आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया। गाड़ी अनियंत्रित होकर सोन नदी की गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया।