मैनपाट में भाजपा प्रशिक्षण शिविर का आज बीएल संतोष के संबोधन से होगा समापन, विनोद तावड़े की दो टूक—“सोशल मीडिया पर आक्रामक बनें जनप्रतिनिधि”

मैनपाट (अंबिकापुर)। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज मैनपाट में अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। छत्तीसगढ़ के सांसदों, विधायकों और संगठन पदाधिकारियों के लिए आयोजित इस शिविर में पार्टी की वैचारिक दृष्टि, सांगठनिक प्रतिबद्धता और डिजिटल रणनीतियों पर केंद्रित विविध सत्र आयोजित किए गए।
शिविर के दूसरे दिन पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया पर रक्षात्मक नहीं, आक्रामक रवैया अपनाने की स्पष्ट सलाह दी। वहीं प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस पर तीखा राजनीतिक प्रहार करते हुए कहा कि “कांग्रेस का एकमात्र अभ्यास भ्रष्टाचार है।” आज शिविर के समापन सत्र में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और संगठनात्मक दिशा तय करेंगे।
सोशल मीडिया केवल प्रचार का माध्यम नहीं, लड़ाई का मंच भी है: विनोद तावड़े
दूसरे दिन के सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि पार्टी नेताओं की सोशल मीडिया उपस्थिति केवल बधाई संदेश और तस्वीरों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा, विपक्ष जब शीर्ष नेतृत्व या पार्टी पर झूठे आरोप लगाता है, तो हमें उसका तथ्यों के साथ जवाब देना चाहिए। अब वक्त आ गया है कि जनप्रतिनिधि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आक्रामक शैली में संवाद करें। तावड़े ने सोशल मीडिया पर निष्क्रिय सांसदों और विधायकों से फॉलोअर्स बढ़ाने, नियमित पोस्ट करने और पार्टी लाइन पर एकजुट होकर डिजिटल प्रचार करने की बात कही।
नितिन नबीन का कांग्रेस पर वार: ‘संकल्प और समर्पण नहीं, भ्रष्टाचार है उनकी रीति’
प्रशिक्षण शिविर के एक अन्य सत्र में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को नियमित अभ्यास और वैचारिक प्रतिबद्धता का महत्व समझाते हुए कांग्रेस पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा, जिस तरह सचिन तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी भी निरंतर अभ्यास करता है, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। लेकिन कांग्रेस में कोई वैचारिक अभ्यास नहीं होता, उनके पास केवल भ्रष्टाचार का ही प्रशिक्षण है।
योगाभ्यास से दिन की शुरुआत, विचार और संगठन पर केंद्रित सत्र
शिविर के अंतिम दिन की शुरुआत प्रातः योगाभ्यास और मॉर्निंग वॉक से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सहित तमाम सांसद-विधायकों ने भाग लिया। इसके पश्चात “हमारा विचार परिवार”, “पंच परिवर्तन” और “शताब्दी वर्ष योजनाएं” जैसे विषयों पर वैचारिक सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में प्रांत प्रचारक अभयराम ने मार्गदर्शन दिया।
बीएल संतोष करेंगे समापन सत्र का नेतृत्व, जनप्रतिनिधियों से होगा सीधा संवाद
प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे। सत्र के दौरान सांसदों, विधायकों, महापौरों और जिला पंचायत अध्यक्षों द्वारा उठाए गए सवालों और जमीनी चुनौतियों पर विचार किया जाएगा।
पहले यह समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को करना था, लेकिन कार्यक्रम में परिवर्तन के चलते यह जिम्मेदारी बीएल संतोष निभा रहे हैं।
सांस्कृतिक संध्या में दिखा छत्तीसगढ़ी रंग, मंच पर थिरके सीएम और डिप्टी सीएम
शिविर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शिविर का रंगारंग समापन देखने को मिला। शिविर में छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा नजर आया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान सांसद-विधायकों ने लोकधुनों पर जमकर थिरकते हुए उमंग भरा माहौल बनाया। मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम अरुण साव भी मांदर की थाप पर नाचे, वहीं अभिनेता एवं विधायक अनुज शर्मा के गीत ने समां बांध दिया।
मैनपाट में छत्तीसगढ़ी रंग में रंगा संगठनात्मक उत्सव!
भाजपा सांसद-विधायक प्रशिक्षण वर्ग के दौरान आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संध्या में साथी जनप्रतिनिधियों के साथ हर्ष और उल्लास के पल साझा किए।
यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि हमारी माटी, हमारी परंपरा और हमारे… pic.twitter.com/D80nxncVf6
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) July 8, 2025